SGRRIM&HS में एथलीटिक-2024 का रंगारंग आगाज़। 100 मीटर दौड में आयुष और प्रणवी अव्वल

SGRRIM&HS में एथलीटिक-2024 का रंगारंग आगाज़। 100 मीटर दौड में आयुष और प्रणवी अव्वल

  •  800 मीटर दौड में अनस अहमद ने जीती खिताबी दौड़

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ (SGRRIM&HS) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एथलीटिका का सोमवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ शुभारंभ हुआ।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के पहले दिन 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले रेस व रस्साकशी प्रतियोगिताएं हुईं। दो दिवसीय प्रतियोगिता में SGRR मेडिकल काॅलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शारीरिक दक्षता का परिचय देंगे।

सोमवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हैल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर एथलीटिका -2024 का शानदार आगाज हुआ।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्डियोजिस्ट डाॅ सलिल गर्ग, सलाहकार चेयरमैन, महंत इन्दिरेश अस्प्ताल, डाॅ अशोक नायक, प्राचार्य SGRR इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हैल्थ साइंसेज़ एवं एथलीटिका के चेयरपर्सन डाॅ संजय साधु ने संयुक्त रूप से किया।

डाॅ सलिल गर्ग ने कहा कि, खेलकूद हमारे जीवन एवं व्यक्तित्व का महत्वपूर्णं हिस्सा हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन ने भी खेलकूद प्रतियोगिताओं को मेडिकल काॅलेजों में अन्य महत्वपूर्णं गतिविधियों का अहम हिस्सा बनाया है।

डाॅ अशोक नायक ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता केवल एक गतिविधि मात्र नहीं है। यह छात्र-छात्राओं के अनुशासन, खेल भावना एवं शारीरिक दक्षता को भी परिलक्षित करता है।

डाॅ संजय साधू चेयरपर्सन एथलीटिका ने सभी खिलाड़ियों एवं प्रतियोगिताओं का परिचय देते हुए एथलीटिका का खेल कलेंण्डर सांझा किया।

प्रति कुलपति SGRR विश्वविद्यालय डाॅ कुमुद सकलानी ने कहा है कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए छात्र-छात्राओं को शारीरिक गतिविधियों जैसे खेलकूद में संलिप्तता महत्वपूर्णं है। प्रखर एवं निवेदिता ने मंच संचालन किया।

बालक वर्ग 100 मीटर फर्राटा दौड में MBBS 2020 बैच के आयुष उनियाल अव्वल रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब MBBH 2021 बैच की प्रणवी शर्मा ने जीता। बालक वर्ग 800 मीटर दौड में अनस अहमद एमबीबीएस 2020 बैच ने ट्राफी जीती।

बालक वर्ग में रिले रेस में MBBS 2020 बैच के रुद्राक्ष, अनस, अश्विन आयुष की जोड़ी अव्वल रही, बालिका वर्ग रिले रेस में MBBS 2021 बैच की प्रणवी, अक्षिता, ईशा, निवेदेता की जोड़ी अव्वल रही।

रस्साकशी बालक वर्ग में MBBS 2020 बैच सिरमौर रहा, बालिका वर्ग में भी MBBS 2020 की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा जमाया।

स्पोर्टस एथलीटिका खेल समिति से खेल अधिकारी सत्य प्रकाश जोशी, श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ उत्कर्ष शर्मा, डाॅ पुनीत ओहरी, डाॅ निधि जैन, डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, डाॅ पंकज मिश्रा, डाॅ वाणी शर्मा, डाॅ शाह आलम, डाॅ रण्धीर सिंह बिष्ट, डाॅ निधि शर्मा का विशेष सहयोग रहा।