UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी की महत्वपूर्ण अपडेट। पढ़ें….
UKPSC Latest Update 2024: मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा-2023 के सापेक्ष अर्ह घोषित कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा डाक एवं ई-मेल के माध्यम से एफिडेविट प्रेषित कर अवगत कराया गया है कि, उनका चयन आयोग द्वारा आयोजित करायी गयी उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता परीक्षा-2023 में हुआ है।
उक्त के दृष्टिगत अभ्यर्थियों द्वारा मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा-2023 के सापेक्ष अपना अभ्यर्थन निरस्त किये जाने का अनुरोध किया गया है। संलग्न सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ई-मेल पर निम्नयत कार्यालय ज्ञाप प्रेषित किया जा रहा है-
‘एतद्वद्वारा सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थी (अनुक्र०) द्वारा प्रस्तुत ई-मेल प्रत्यावेदन दिनांक में उल्लेख किया गया है कि प्रार्थी का चयन उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 में हो गया है। अतः अभ्यर्थी द्वारा मानचित्रकार / मानचित्रक/ प्रारूपकार परीक्षा-2023 के सापेक्ष अभ्यर्थन निरस्त किये जाने का अनुरोध किया गया है।
तद्क्रम में सम्यक् विचारोपरांत मा० आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष अभ्यर्थन निरस्त किये जाने के अनुरोध को स्वीकार करते हुये आपका अभ्यर्थन निरस्त किया जाता है।
उक्त अभ्यर्थन निरस्त के संबंध में ई-मेल के माध्यम से आपकी सहमति अपेक्षित है। यदि अभ्यर्थन निरस्त के संबंध में आप कोई आपत्ति व्यक्त करना चाहते हैं, तो इस संबंध में अपना प्रत्यावेदन ई-मेल आई०डी० [email protected] पर दिनांक 07.10.2024 को सांय 05:00 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।”
यदि अभ्यर्थन निरस्त के संबंध में अभ्यर्थी कोई आपत्ति व्यक्त करना चाहते हैं, तो इस संबंध में अपना प्रत्यावेदन ई-मेल आई०डी० [email protected] पर दिनांक 07.10.2024 को सांय 05:00 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
देखें ज्ञाप:-