बिग ब्रेकिंग: UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा के अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने का दिया एक और मौका। पढ़ें….

UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा के अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने का दिया एक और मौका

  • उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024

UKPSC Latest Update 2024: उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/ आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत सेनानायक एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रान्ट देहरादून ने अपने पत्र संख्या- भ-35/2024 में दिनांक 20.09.2024 के माध्यम से सूचित किया है कि भर्ती केन्द्र-एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रान्ट देहरादून में ऐसे अभ्यर्थी जिनको शारीरिक नाप-जोख के समय छूट का लाभ प्रदान नही किया गया है।

उनको सम्मिलित करते हुये अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति / पर्वतीय के वैध प्रमाण-पत्र के साथ परीक्षा का प्रवेश पत्र चिकित्सीय प्रमाण-पत्र के साथ परीक्षा का प्रवेश पत्र, चिकित्सीय प्रमाण-पत्र फिटनेस सहित, पासपोर्ट साईज 02 फोटो एवं अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र सहित शारीरिक नाप-जोख / शारीरिक दक्षता परीक्षा कराये जाने के संबंध में निम्नलिखित दिनांक को प्रतिभाग कर सकते है-

  1. अनुक्रमांक 440415 से 445314 तक के अभ्यर्थी 24.09.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
  2. अनुक्रमांक 445315 से 491661 तक के अभ्यर्थी 25.09.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
  3. अनुक्रमांक 491662 से 498460 तक के अभ्यर्थी 26.09.2024 (प्रातः 6:00 बजे)

अतः परीक्षा केन्द्र- एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रान्ट देहरादून में शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र, चिकित्सीय प्रमाण-पत्र मय फिटनेस, पासपोर्ट साईज की दो फोटो एवं अनुसूचित जनजति/पर्वतीय प्रमाण-पत्र सहित उक्त निर्धारित दिनांक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

देखें विज्ञप्ति:-