UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा के अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने का दिया एक और मौका
- उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024
UKPSC Latest Update 2024: उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/ आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत सेनानायक एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रान्ट देहरादून ने अपने पत्र संख्या- भ-35/2024 में दिनांक 20.09.2024 के माध्यम से सूचित किया है कि भर्ती केन्द्र-एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रान्ट देहरादून में ऐसे अभ्यर्थी जिनको शारीरिक नाप-जोख के समय छूट का लाभ प्रदान नही किया गया है।
उनको सम्मिलित करते हुये अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति / पर्वतीय के वैध प्रमाण-पत्र के साथ परीक्षा का प्रवेश पत्र चिकित्सीय प्रमाण-पत्र के साथ परीक्षा का प्रवेश पत्र, चिकित्सीय प्रमाण-पत्र फिटनेस सहित, पासपोर्ट साईज 02 फोटो एवं अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र सहित शारीरिक नाप-जोख / शारीरिक दक्षता परीक्षा कराये जाने के संबंध में निम्नलिखित दिनांक को प्रतिभाग कर सकते है-
- अनुक्रमांक 440415 से 445314 तक के अभ्यर्थी 24.09.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
- अनुक्रमांक 445315 से 491661 तक के अभ्यर्थी 25.09.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
- अनुक्रमांक 491662 से 498460 तक के अभ्यर्थी 26.09.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
अतः परीक्षा केन्द्र- एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रान्ट देहरादून में शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र, चिकित्सीय प्रमाण-पत्र मय फिटनेस, पासपोर्ट साईज की दो फोटो एवं अनुसूचित जनजति/पर्वतीय प्रमाण-पत्र सहित उक्त निर्धारित दिनांक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
देखें विज्ञप्ति:-