UKMSSB ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता के एडमिट कार्ड किये जारी। इस दिन करें डाउनलोड
- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 391 पदो हेतु अभिलेख सत्यापन सम्बन्धी आवश्यक सूचना
UKMSSB LATEST UPDATE 2024: विज्ञापन संख्या उ०चि० से०च०बो०/परी0/19/2023-24/86 दिनांक 01 फरवरी, 2024 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 391 पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गए डाटा के अनुसार श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या से लगभग दो गुना अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए (पूर्ण वर्ष को सम्मिलित करते हुए) अभ्यर्थियों को बोर्ड के समक्ष अभिलेख सत्यापन दिनांक 18 सितम्बर 2024 (बुधवार) से 30 सितम्बर 2024 (सोमवार) तक कार्यालय उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में आमत्रित किया जाता है।
अभ्यथियों हेतु अभिलेख सत्यापन सम्बन्धी दिशा निर्देश एवं तिथिवार सूची बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा अभिलेख सत्यापन हेतु आमत्रित किया गया है वे दिनांक 10 सितम्बर 2024 से प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने पंजीकरण संख्या तथा पासवर्ड अंकित कर डाउनलोड कर सकते है।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु अभ्यर्थी को वैबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक पर पंजीकरण संख्या तथा पासवर्ड अंकित करना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व अभ्यर्थी अभिलेख सत्यापन कलैण्डर में अंकित प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण वर्ष तथा श्रेणी उपश्रेणी जांच लें।
नोट- मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा विभिन्न रिट याचिकाओं में पारित अन्तरिम आदेशों के अनुपालन में ऑफलाईन माध्यम से सम्मिलित अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनके द्वारा आवेदन पत्र में अंकित की गई मेल पर प्रेषित किये जायेंगे।
अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि प्रवेश पत्र औपबन्धिक है तथा मात्र अभिलेख सत्यापन हेतु मान्य है। इसके आधार पर अभ्यर्थी चयन हेतु कोई भी दावा नही कर सकता है।
अतः अभिलेख सत्यापन में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि वे विज्ञापन में दी गयी न्यूनतम शैक्षिक अर्हताओं एवं अन्य अनिवार्य अर्हतायें, ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि (दिनांक 04 मार्च 2024) तक पूर्ण करता हो।
अंतिम तिथि के उपरान्त निर्गत प्रमाण पत्र स्वीकार/मान्य नहीं होंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित की गई प्रविष्टियों से भिन्न कोई भी दावा मान्य नहीं होगा तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन अनुमन्य नहीं होगा।
अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक / वांछित प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने तथा आवेदन पत्र से डाटा का सही मिलान न होने की स्थिति में अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा तथा इसकी पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी। किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी के अनर्ह पाये जाने पर उसका अभ्यर्थन निरस्त करने का अधिकार बोर्ड को होगा।
देखें आदेश:-