विजिलेंस की गिरफ्त में रिश्वतखोर खंड शिक्षा अधिकारी
- रिश्वतखोर के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई” खंड शिक्षा अधिकारी को इतने की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार; जानिए किस काम की एवज में मांग रहा था घूस
देहरादून। उत्तराखंड में रिश्वत खोरों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है, बता दें की विजिलेंस की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेणु लोहानी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अयजुद्दीन सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक की शिकायत की जांच कर रहा था।
आरोपी अधिकारी ने शिक्षक को क्लीन चिट देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद शिक्षक ने विजिलेंस से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।
विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं। विजिलेंस के अनुसार सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की विभागीय जांच खण्ड शिक्षाधिकारी खानपुर हरिद्वार द्वारा की जा रही थी, जिसमें खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता/अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
इधर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की। शुक्रवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने अयाजुद्दीन, खण्ड शिक्षाधिकारी, खानपुर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से रू.10,000/- उत्कोच ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम द्वारा आरोपी के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।