एक्सप्रेस-वे पर बस और कंटेनर की भीषण भिड़ंत। 18 यात्रियों की मौत
उत्तप्रदेश। में सुबह-सुबह बेहद दुःखद और दर्दनाक हादसा हो गया है। उन्नाव में बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कुल 18 यात्रियों की मौत हो गई है।
यह हादसा डबल डेकर बस के दूध कंटेनर में पीछे से घुसने के कारण हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से घुस गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ। वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।
बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस बुधवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई है. इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकराई है, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि इसे देखकर वहां ग्रामीण सहम गए और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई और उसके बाद उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
बताया जाता है कि यह सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ है. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है और खबर लिखे जाने तक अभी तक उनकी स्थिति को लेकर कोई अपडेट नहीं है।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और अन्य थानों की पुलिस मौजूद है. जो बस का नंबर UP95 T 4720 और दूध से भरे कंटेनर का नंबर UP70 CT 3999 है. मरने वालों में 14 लोगों की पहचान हो गई है।
मरने वालों में मेरठ के दिलशाद, शिवहर के बीटू, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम हैं. वहीं मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है।