UKSSSC की इस भर्ती परीक्षा में 40089 में से 34329 अभ्यार्थी रहे उपस्थित, 5760 गायब
उत्तराखण्ड चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-50/उ०अ० से०च०आ०/2023, दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 में विज्ञापित विभिन्न विभागों के इंटरमीडिएट स्तर (परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप-आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैंनेजर ग्रेड-3, गृहमाता, हाउस कीपर (महिला)) के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 30 जून, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक राज्य के 10 जनपदों के 104 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी।
नीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण को देखते हुये आयोग द्वारा परीक्षा में अतिरिक्त सर्तकता व निगरानी बरती गयी तथा इस हेतु राज्य के कतिपय संवदेनशील परीक्षा केन्द्रों में लाइव सी०सी०टी०वी० तथा ए०आई० तकनीक स्थापित कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में परीक्षा केन्द्रों की आयोग मुख्यालय से हर गतिविधि पर नजर रखी गयी।
उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए 40089 अभ्यर्थी नामांकित थे, जिनमें से 34329 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार लगभग 86 प्रतिशत अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए।
उक्त लिखित परीक्षा को पारदर्शिता एवं शुचिता से संपादित कराए जाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा फ्रिस्किंग की गयी तथा लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गयी। आयोग द्वारा समस्त परीक्षा केन्द्रों में जैमर की व्यवस्था की गयी।
उपरोक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा आबकारी तथा परिवहन विभागों की टीमों को फ्लाइंग स्क्वॉड के रूप में परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखने हेतु तैनात किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जाने तक इस परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुयी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु, आयोग सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक, जिला/पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, परिवहन/आबकारी विभाग के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों, सेवा दाताओं तथा आयोग प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।