Job Update: SSC CGL ने खोला नौकरी का पिटारा। 17,727 पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSC CGL ने खोला नौकरी का पिटारा। 17,727 पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSC CGL Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL 2024 का भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 24 जून से 24 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से करना होगा। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन CGL 2024 के जरिए ग्रुपी ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के कुल 17,727 खाली पदों पर भर्तियां करेगा।

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 25 जुलाई रात 11 बजे से पहले तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं।

वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 अगस्त से 11 अगस्त तक ओपन रहेगी। टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में किया जाएगा और टियर 2 परीक्षा दिसंबर 2024 में होगी।

SSC CGL 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख कर सकते हैं। अधिकतम उम्र सीमा में SC व ST कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
  • आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित की गई है।
  • एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई हैं।
  • आवेदन फीस UPI, नेट बैंकिंग या VISA कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं।