बड़ा हादसा: NH-74 पर डंपरों की भीषण भिड़ंत, लगी आग। जिंदा जला ड्राइवर

NH-74 पर डंपरों की भीषण भिड़ंत, लगी आग। जिंदा जला ड्राइवर

उत्तराखंड। ऊधमसिंह नगर के जसपुर से बेहद दर्दनाक और भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 74 पर आज सुबह काशीपुर जसपुर मार्ग पर टोल टैक्स के निकट दो बड़े घोड़ा डंपर वाहनों की जोरदार भिड़ंत होने के बाद दोनो वाहनो मे आग लग गई, आग लगने के बाद डंपर गाड़ी में बैठा ड्राइवर पूरी तरह से जल गया।

यहाँ मिली जानकारी के अनुसार आग में जलने से ड्राइवर की मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही मोके पर पुलिस प्रशासन फायर बिर्गेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।

एसपी सिटी काशीपुर अभय सिंह ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए बधित होते यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया।