Latest Update: अब बिना सिम कार्ड और इंटरनेट के ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ फोन, गूगल लाया लेटेस्ट फीचर

अब बिना सिम कार्ड और इंटरनेट के ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ फोन, गूगल लाया लेटेस्ट फीचर

Latest Update: गूगल ने हाल ही में अपने फाइंड माय डिवाइस ऐप को नए फीचर के साथ अपडेट किया है, जो यूजर्स के खोए हुए या चोरी हुए डिवाइस जैसे कि Android फोन, टैबलेट और हेडफोन को ट्रैक करने की सुविधा दे रहा है।

भले ही उनके पास सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन न हो तो अभी आप इन डिवाइस को लोकेट कर सकेंगे। हालांकि एप्पल यूजर्स को यह ऐप पहले अपने डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा।  आईफोन में यह ऐप फ्री इंस्टॉल नहीं होता है। इसकी जगह आप खुद का फाइंड माय ऐप ऑफर करता है।

फाइंड माय डिवाइस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं  साथ ही, खोए हुए  फोन, टैबलेट या हेडफोन को ऑफलाइन भी ढूंढ सकता हैं। इसके लिए बस आपको एक दूसरे डिवाइस की जरूरत होगी। चलिए पहले जानें इसमें अपना  फोन ऐड कैसे करें

ऐसे ऐड करें Find My Device नेटवर्क में अपना फोन

  • Find My Device ऐप खोलें और अपने Google अकाउंट में साइन इन करें।
  • आपको एक पॉप-अप मिल सकता है जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप डिवाइस को Find My Device नेटवर्क में जोड़ना चाहते हैं।
  • स्क्रीन के नीचे नीले बटन पर टेप करें जिस पर लिखा है ‘स्क्रीन लॉक एंटर करें’। फिर, आपको स्क्रीन पर दिखाए गए डिवाइस का पिन एंटर करना होगा।
  • अगर आपको वह स्क्रीन नहीं दिखती है जहां आप डिवाइस को Find My Network में ऐड कर सकते हैं, तो अपने डिवाइस पर ‘सेटिंग’ ऐप खोलें, नीचे स्क्रॉल करें और ‘Google’ ढूंढे और इस पर टैप करें।
  • दिखाई देने वाले पेज पर, ‘Find My Device’ ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘Find Your Offline Devices’ पर टैप करें। यह विकल्प डिफ़ॉल्ट रूप से ‘ऑफ़’ पर सेट होता है, लेकिन आप इसे अपनी पसंदके अनुसार बदल सकते हैं।
  • अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ये टॉगल क्या करते हैं, तो ज्यादा डिटेल्स के लिए दाईं ओर नीचे एरो बटन पर दबाएं।

ऐसे ढूंढे Find My Device से अपना फ़ोन 

  • अपने फोन पर Find My Device ऐप लॉन्च करें और अपने Google अकाउंट का यूज करके साइन इन करें।
  • अब, उस डिवाइस पर टैप करें जिसे आप ढूंढ़ना चाहते हैं और आपको ‘Find Near’ नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ऐसा करने से एक नई स्क्रीन खुलेगी जो आपको आपके खोए हुए डिवाइस की लोकेशन दिखाएगी।
  • साथ ही, अगर आप डिवाइस के करीब होने पर भी उसे नहीं देख पा रहे हैं, तो स्क्रीन के नीचे ‘प्ले साउंड’ बटन दबाएं।
  • अगर फोन आपके पास नहीं है, तो यूजर फाइंड माई डिवाइस ऐप का इस्तेमाल करके आखिरी लोकेशन भी देख सकते हैं।