कुवैत में भारतीय श्रमिकों के लिए बने आवास में लगी आग। 41 श्रमिकों की मौत
कुवैत में भारतीय श्रमिकों के लिए बने आवास में आग फैलने से 41 श्रमिकों की मौत हो गई। हादसे के बाद कुवैत में भारतीय दूतवास ने प्रभावित श्रमिक परिवारों तक अपडेट पहुंचाने के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
इस बीच हादसे में अब तक जिन 21 भारतीय श्रमिकों की शवों की पहचान की उनकी उनकी सूची सामने आई है।
कुवैत आग हादसे को लेकर जारी अपडेट में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बड़ी संख्या में आग की चपेट में आए लोग झुलसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बता दें कि कुवैत में जिस इलाके में ये हादसा हुआ वो विदेशी मजदूरों से भरा हुआ है।
घटना के बाद उप प्रधान मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबा ने घटनास्थल का दौरा किया और इमारत के मालिक की गिरफ्तारी का आदेश दिए। हादसे को लेकर कुवैत के आंतरिक और रक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले शेख फहद ने कहा, “दुर्भाग्य से, रियल एस्टेट मालिकों का लालच इन मामलों को जन्म देता है।”
- 1. शिबू वर्गीस
- 2. थॉमस जोसेफ
- 3. प्रवीण माधव सिंह
- 4. शमीर
- 5. लुकोस वडक्कोट्ट उन्नुन्नी
- 6. भुनाफ रिचर्ड रॉय आनंद
- 7. केलू पोन्मालेरी
- 8. स्टीफ़िन अब्राहम साबू
- 9. अनिल गिरी
- 10. मुहम्मद शरीफ
- 11. सजु वर्गीस
- 12. द्वारिकेश पटनायक
- 13. मुरलीधरन पी वी
- 14.. विश्वास कृष्णन
- 15. अरुण बाबू
- 16. साजन जॉर्ज
- 17. रजनीथ कुंदादुक्कम
- 18. रेइमंड मगपांडेय गहोल
- 19. जीसस ओलिवरोज़ लोप्स
- 20 आकाश शशिधरन नायर
- 21. डेनी बेबी करुणाकरण
पीएम नरेंद्र मोदी ने कुवैत अग्निकांड पर एक समीक्षा बैठक की है और त्वरित कार्यवाही करते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैत जाने का निर्देश दिया है।
कुवैत में एक आवासीय इमारत में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में भारतीयों की मौत और हताहतों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों की निगरानी एवं कुवैत सरकार के साथ समन्वय के लिए विदेश राज्य मंत्री को वहां भेजने का निर्देश दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां एक्स पर अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है।
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने के मकसद से स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए तत्काल कुवैत रवाना हो रहे हैं।”
बता दें कि दक्षिणी कुवैत के अल-मंगफ में बुधवार को छह मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की घटना में 40 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
कुवैत के अधिकारी राहत एवं बचाव में जुटे हुए हैं तथा मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। ये भीषण हादसा बुधवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 4 बजे के करीब हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है। कुवैत में भारतीय राजनायिक मिशन के अधिकारी वहां के प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं।