दो हजार रुपये में पुलिस बना युवक गिरफ्तार। भेजा जेल
डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नकली पुलिस बनकर उसूली करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है युवक कई दिनों से उसूली कर रहा था।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने औऱ दो राज्यों के बॉर्डर होने का लाभ उठाकर अवैध उसूली करने वाले इस नकली दो स्टार वाले युवक को आंखिरकाऱ पुलिस ने दबोच ही लिया। जब पुलिस इस दो स्टार वाले को पकड़ने गयी तो वहाँ लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था औऱ युवक पुलिस की वर्दी में दो स्टार लगाकर सबको धमकाकर उसूली कर रहा था।
पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की औऱ पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान उल्टा चोर कोतवाल को डांटने लगा। युवक खुद को सीआईडी औऱ विशेष पुलिस बताने लगा। फिर पुलिस ने पुलिसिया अंदाज में पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूला।
बताया जा रहा है कि, युवक लगभग दो हजार रुपये में पुलिस वाला बन गया था, जिसमें खाकी वर्दी -1200 रुपये, कैप – 250 स्टार – 100 रुपये में दो जोड़ी, पुलिस का बैच – 300 रुपये, सीटी डोरी – 50 रुपये , बेल्ट – 150 रुपये की खरीदकर ये सब इंतजाम किया हुआ था।
लेकिन उसकी ये चालाकी कुछ दिन ही चल पाई। गुप्तेश्वर नाम के इस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर तमाम धाराओं में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।