देहरादून में इस दंपति ने जमीन दिलाने के नाम पर ठगे 2 करोड़ 44 लाख
कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर में जमीन बेचने में फर्जीवाड़ा कर 2.44 करोड़ रुपये हड़पने के दो अलग-अलग मामलों में पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पीड़ितों ने आरोपियों के विदेश भागने की आशंका भी जताई है। उनका कहना कि आरोपी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
बुधवार को देहरादून के बल्लूपुर चौक के पास न्यू ग्रीन पार्क निवासी केशर सिंह चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देहरादून के राजपुर रोड के चंद्रलोक कॉलोनी निवासी गुरचेतन सिंह खालसा ने उनके साथ 39 बीघा जमीन विक्रय करने का सौदा किया था।
बताया कि गुरचेतन ने उनसे 1.75 करोड़ रुपये बयाने के तौर पर लिए थे। लेकिन, जब रजिस्ट्री की बात आई तो गुरचेतन साफ मुकर गया। बताया कि उसने बयाने की रकम हड़प ली।
वहीं, देहरादून के धर्मपुर के गायत्री विहार निवासी आयुष भद्री ने बताया कि गुरुचेतन सिंह खालसा और उसकी पत्नी रेनू ने उनके साथ ढालीपुर में 12 बीघा जमीन का सौदा किया।
बताया कि उन्होंने बयाने के तौर पर दोनों को 72 लाख रुपये दिए, लेकिन जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो दोनों साफ मुकर गए। बताया कि दोनों ने रुपये लौटाने से मना कर दिया।
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत संबंधी धाराओं में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।