MDDA ने ध्वस्त किया 100 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण। कॉलोनाइजर को चेतावनी
विकासनगर। MDDA की टीम ने दाजपुर शेरपुर गांव में 100 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा काम शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
MDDA के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज शिमला बाईपास स्थित दाजपुर शेरपुर गांव पहुंचे।
यहां बालेश और नसीमुद्दीन करीब 100 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे थे। टीम ने जेसीबी से निर्माण ध्वस्त कर दिया। कच्चे रास्ते पर भी जेसीबी चला दी। MDDA के उपाध्यक्ष ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए ध्वस्त की गई प्लॉटिंग पर सचेतक बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।
टीम में जेई जितेंद्र मौर्या, जेई पीएमयू युगांत रावत, सुपरवाइजर अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।