चारधाम यात्रा 2024: फर्जी रजिस्ट्रेशन के अब तक 39 मुकदमें दर्ज, 08 गिरफ्तार। अब तक इतने यात्रियों की मौत

फर्जी रजिस्ट्रेशन के अब तक 39 मुकदमें दर्ज, 08 गिरफ्तार। अब तक इतने यात्रियों की मौत

  • अलग-अलग राज्यो से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सम्बंध में में दर्ज किए गए 04 और अभियोग
  • फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अब तक 39 अभियोग किये गये हैं पंजीकृत
  • चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले 08 अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी

ऋषिकेश। ऋषिकेश तथा विकासनगर क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में दिनाँक 27 व 28-05-2024 को चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनके संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में 04 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी/ ट्रैवल एजेंटो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए, जो निम्नवत हैः-

1- भीलवाडा राजस्थान से आये 13 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, जोशी टूर एण्ड ट्रेवल्स, ढालवाला, ऋषिकेश के मालिक महेन्द्र जोशी के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी श्री महेश बसेरा पुत्र रामधन बसेर निवासी -ए/152-1,संजय़ कोलोनी भिलवाडा राजस्थान की तहरीर पर महेन्द्र जोशी जोशी निवासी ढालवाला मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल के विरुद्ध मु0अ0सं0- 298/2024, धारा 420, 468 भादवि पंजीकृत किया गया।

2- मालदा पश्चिम बंगाल से आये 02 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, लोकल एजेन्ट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी श्री शैलेश भारद्वाज पु़त्र स्व0 ओ0पी0 भारद्वाज नि0 171 नेहरू कालोनी देहरादून की तहरीर लोकल एजेन्ट बालेन्द्र मिश्र, सोमनाथ राय के विरुद्ध विरुद्ध मु0अ0सं0- 299/2024, धारा 420, 468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

3- भिलाई-3 छतीसगढ से आये 19 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, भिलाई के स्थानीय़ एजेन्ट कनक उपाध्य़ाय़ उर्फ दीपा के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी ए नागा राजू पुत्र ए सुर्या राव निवासी- पदुम नगर भिलाई, छतीसगढ की तहरीर पर एजेन्ट कनक उपाध्य़ाय़ उर्फ दीपा के विरुद्ध मु0अ0सं0- 300/2024, धारा 420, 468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

4- कटक उडीसा से आये 06 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, ट्रेवल कंपनी के एजेन्ट कोमल निवासी, गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन।

वादी विश्वजीत देवता पुत्र अक्षत देवता, निवासी- जिनकीरिया कटक उडीसा की तहरीर पर उक्त एजेन्ट के विरुद्ध मु0अ0सं0- 301/2024, धारा 420, 468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अब तक इतने श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस साल यात्रियों की रिकार्ड संख्या ने पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। बढ़ती यात्रियों की संख्या के बीच यात्रा के दौरान पहले 16 दिनों में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है।

10 मई से तीन और 12 मई को एक धाम में शुरू हुई चार धाम यात्रा में 26 मई तक 61 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

हालांकि साल 2023 में चारधाम यात्रा के दौरान भी करीब 250 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। साल 2023 के डेथ रेश्यो की बात की जाए तो 4.5 प्रति लाख था। वहीं साल 2022 में डेथ रेश्यो 7.5 प्रति लाख था।

इस तरह देखा जाए तो हर साल चारधाम यात्रा में मरने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा कम होता जा रहा है. इस साल अभीतक के डेथ रेश्यो की बात की जाए तो वो 0.6 प्रति लाख है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह का कहना है कि बढ़ते मौत के आंकड़े पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है कोशिश की जा रही है कि इस आंकड़े को बढ़ने से रोका जाए।

उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल प्रति लाख मृत्यु दर 3% कम है फिर भी विभाग की पूरी कोशिश है की इस आंकड़े को और भी नियंत्रित किया जाए।