बिग ब्रेकिंग: UKPSC की इस भर्ती परीक्षा के इस दिन होंगे साक्षात्कार, तारीख घोषित

UKPSC की इस भर्ती परीक्षा के इस दिन होंगे साक्षात्कार, तारीख घोषित

  • ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021
  • साक्षात्कार कार्यक्रम

UKPSC Latest Update:  उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-I/E-I/PCS-2021/2021-22 दिनांक 10 अगस्त, 2021. अतिरिक्त विज्ञापन/शुद्धि पत्र दिनांक 07 दिसम्बर, 2021 एवं शुद्धि पत्र दिनांक 12 जनवरी, 2022 के सापेक्ष दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 तक सम्पन्न मुख्य परीक्षा का परिणाम विज्ञप्ति संख्या 186/11/PCM(M)-21/G-1/2023-24 दिनांक 27 फरवरी 2024 द्वारा जारी किया गया है, जिसके माध्यम से कुल 889 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है।

उक्त अभ्यर्थियों में से समेकित पद एवं विशेष अर्हता वाले पदों (उप शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, उप निबन्धक श्रेणी-2. उद्यान विकास अधिकारी) के सापेक्ष सफल कुल 288 अभ्यर्थियों का तृतीय चरण में साक्षात्कार उत्तराखण्ठ लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में दिनांक 03 से 19 जून, 2024 तक निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार निर्धारित है।

महत्वपूर्ण निर्देश

  1.  उपरोक्तानुसार साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाईन साक्षात्कार-ज्ञाप जारी किये जा रहे हैं। इस हेतु अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा साक्षात्कार ज्ञाप प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
  2. अभ्यर्थी साक्षात्कार तिथि को अपने ऑनलाइन आवेदन में शैक्षिक अर्हता एवं आरक्षण सम्बन्धित
  3. व अन्य दाबों के समर्थन में समस्त मूल प्रमाण-पत्र/अभिलेख आयोग के अवलोकनार्थ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगें। मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न करने पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
  4. साक्षात्कार के दिवस अभ्यर्थियों को निर्धारित साक्षात्कार शुल्क जमा करना अनिवार्य है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का मूल अभिलेखों से सत्यापन अनुक्रमांकवार, निर्धारित तिथि को प्रथम सत्र हेतु पूर्वाह्न 09:00 बजे से एवं द्वितीय सत्र हेतु अपराह्न 1:00 बजे से प्रारम्भ होगा।