बद्रीनाथ में UP और MP के दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत
इससे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बीते दिनों बदरीनाथ धाम में भी एक यात्री की जान गई थी। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 15 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है।
बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए यूपी और मध्य प्रदेश के दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को धाम में दर्शन के लिए आए महेश कुमार (64) निवासी विकासनगर, चंदौसी उत्तर प्रदेश को दिल का दौरा पड़ गया।
उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह परिजन शव को अपने साथ लेकर लौट गए।
वहीं, शुक्रवार को मोहन सिंह मौर्य पुत्र रामजी निवासी ग्राम बछोड़ा जिला इन्दौर(मध्य प्रदेश) ने 112 पर सूचना दी कि उनके मामा रामेश्वर( 85) का माणा गांव के पास स्वास्थ्य खराब हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि हृदय गति रुकने से दोनों श्रद्धालुओ की मौत हुई है।