बड़ी खबर: उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान दर्ज। कहीं लगी लंबी कतारें, कहीं पसरा सन्नाटा

उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान दर्ज। कहीं लगी लंबी कतारें, कहीं पसरा सन्नाटा

लोकसभा चुनाव 2024 : उत्तराखंड में आज सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में शाम 5 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

कुछ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। वहीं कुछ बूथों पर मतदान के लिए लोगों का इंतजार होता रहा, लेकिन लोग नहीं पहुंचे।

उत्तराखंड में पांचवी लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, पांच लोकसभा सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में थे जिनकी किस्मत आज EVM में कैद हो गई है।

वोटिंग के नतीजे 4 जून को आएंगे, मतदान केंद्रों पर मौजूद वोटरों द्वारा वोटिंग प्रक्रिया अभी जारी है, इसके बाद प्रदेश में मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए जाएंगे।

प्रदेश में शाम 5:00 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत

ELECTION UPDATE UTTARAKHAND 2024

  • मतदान प्रतिशत शाम 5 बजे तक
  • राज्य का कुल औसत – 53.56 %
  • अल्मोड़ा लोकसभा में 44.43 फीसदी मतदान हुआ है।
  • गढ़वाल लोकसभा में 48.79 फीसदी मतदान हुआ है।
  • हरिद्वार लोकसभा में 59.01 फीसदी मतदान हुआ है।
  • नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा में 59.36 फीसदी मतदान हुआ है।
  • टिहरी लोकसभा में 51.01 फीसदी मतदान हुआ है।

उत्तराखंड में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंचे। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक पुलिस,प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी रही, लेकिन मोटीधार,मसराना,बीच कफलानी, लोहारी गढ़,दोक,पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं हुए। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे । वहीं थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी कोई मतदाता नहीं पहुंचा।

राज्य का तीन बजे तक 45.62 वोटिंग
  • नैनीताल   49.94
  • हरिद्वार    49.62
  • अल्मोड़ा   38.43
  • टिहरी     44.95
  • गढ़वाल     42.12