गजब: मां ने NEET की कोचिंग के लिए किया मना तो दादा की मदद से हाईकोर्ट पहुंच गई किशोरी। फिर हुआ यह….

मां ने NEET की कोचिंग के लिए किया मना तो दादा की मदद से हाईकोर्ट पहुंच गई किशोरी। फिर हुआ यह….

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना

ऊधमसिंह नगर। 15 वर्षीय किशोरी को मां ने NEET की कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा शहर भेजने से मना कर दिया तो वह दादा की मदद से हाईकोर्ट पहुंच गई।

हाईकोर्ट में दायर अपील में किशोरी का कहना था कि, वह अपना करियर बनाने के लक्ष्य के साथ NEET कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा शहर जाना चाहती है, उसके पिता भी उसका समर्थन करते हैं लेकिन मां इसका विरोध करती है और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसका विवाह करना चाहती है।

इस पर हाईकोर्ट ने किशोरी के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए निर्णय दिया कि, परिवार के भीतर कलह से किशोरी को किसी तरह का खतरा पैदा नहीं है।

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि, भारत में स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि न्यायपालिका को ऐसे घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करना चाहिए। ऊधमसिंह नगर की किशोरी ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से कोटा जाने के मामले में बाल कल्याण समिति को हस्तक्षेप करने का निर्देश देने की प्रार्थना की थी।

वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद याचिका को खारिज करते हुए कहा कि, पूरी याचिका में कोई आरोप नहीं है।

याचिकाकर्ता का जीवन या स्वतंत्रता खतरे में नहीं है याचिका में जैसा दावा किया गया है, ऐसे में सुरक्षा देने का कोई मामला नहीं बनता।