UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी की नई अपडेट। पढ़ें….
- उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021″
UKPSC Latest Update: “उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021” के अन्तर्गत मा० उच्च न्यायालय नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्याः 95 ऑफ 2024 (एस/बी), रिट याचिका संख्याः 68 ऑफ 2023 (एस/बी), रिट याचिका संख्याः 85 ऑफ 2023 (एस/बी) तथा रिट याचिका संख्याः 96 ऑफ 2023 (एस/बी) में मा० उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 19 एवं 20.03. 2024 को पारित आदेश के अनुपालन में दिव्यांगजन उपश्रेणी के 04 पदों के सापेक्ष दिनांक 23 फरवरी, 2023 से 26 फरवरी, 2023 को सम्पन्न मुख्य परीक्षा का परिणाम विज्ञप्ति संख्या: 01/11/PCM(M)-21/ G-1/2023-24 दिनांक 05 अप्रैल, 2024 द्वारा घोषित किया गया है।
उक्तांकित परीक्षा के सापेक्ष साक्षात्कार हेतु औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 22 अप्रैल, 2024 को परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जाना निर्धारित है।
अनुक्रमांकवार अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम व अन्य दिशानिर्देशों हेतु विस्तृत विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थीगण विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन करना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों को पृथक से अभिलेख सत्यापन हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जायेंगे।
उक्त परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों को पदों/विभागों की ऑनलाइन वरीयता (Online Preference) भरे जाने हेतु लिंक आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर दिनांक 15 अप्रैल, 2024 से खोला जा रहा है।
उक्त लिंक का प्रयोग करते हुए अभिलेख सत्यापन से पूर्व पदों/विभागों की ऑनलाइन वरीयता (Online Preference) भरने के पश्चात ऑनलाइन वरीयता का प्रिंट आउट (जिसमें ऑनलाइन वरीयता के साथ ही आवेदन पत्र भी समाहित होगा) डाउनलोड करना सुनिश्चित करें।
देखें विज्ञप्ति:-