Weather Update: इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना। येलो अलर्ट जारी

इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना। येलो अलर्ट जारी

Latest Weather Update: मार्च का महीना आधा खत्म हो गया है और होली बस चंद दिनों में आने वाली है। ऐसे में मौसम के बदले रूप को देखते हुए काफी लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इस बार होली चिलचिलाती हुई गर्मी में मनेगी या फिर इंद्र देव का कुछ और ही प्लान है।

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में आज यानी बुधवार को बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।