रसोई गैस सिलेंडर में भारी गिरावट। हुआ सस्ता
महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हेंडल पर बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में 100 रुपए की कमी की जा रही है। पीएम मोदी ने लिखा, महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।
केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता कर दिया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को खुद इसका ऐलान करते हुए लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।
अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती होने के बाद सिलेंडर आपको 800 रुपये तक मिल जाएगा.सरकार के ऐलान के साथ ही सिलेंडर की ये नई कीमतें भी लागू हो जाएंगी, यानी आप अब जो सिलेंडर बुक कराएंगे उसमें आपको 100 रुपये कम देने होंगे।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की तरफ से तोहफों की झड़ी लग रही है, इससे पहले उज्जवला योजना की सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ाने का ऐलान हुआ था।