CGST अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ CBI ने किया गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड में CBI ने बड़ी कार्यवाही की है। CBI ने CGST अधीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता मुकेश कुमार निवासी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर ने CBI के एसपी से शिकायत की थी कि, उनकी पत्नी सिग्नेचर इंटरनेशनल कारपोरेशन नाम फर्म का संचालन कर रहीं हैं, वह प्लास्टिक सामान का व्यापार करते हैं।
कुछ कारणों के चलते उनकी फर्म के GST नंबर को निलंबित कर दिया गया, जिसके कारण उनका व्यवसाय रुक गया है। इस समस्या को लेकर वह 21 फरवरी को अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) के अधीक्षक योगेश अग्रवाल से मिले और समस्या बताई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि, अधीक्षक ने समस्या के समाधान के लिए 15 हजार रुपये की मांग की और कुछ दस्तावेज भी मांगे।
कहा वह हमेशा के लिए बंद कर देगा, जिससे उनका व्यवसाय चौपट हो जाएगा। शिकायत पर एसपी CBI देहरादून सेक्टर एस०के० राठी ने एक टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जांच के बाद सोमवार को CBI की एक टीम रूद्रपुर पहुंची और आरोपित को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।