राजनीति: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बोले, “मैं चुनाव नहीं लडूंगा” लोकसभा चुनाव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बोले, “मैं चुनाव नहीं लडूंगा” लोकसभा चुनाव

देहरादून। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए टिहरी लोकसभा सीट से परेशानी खड़ी हो सकती है। क्योंकि टिहरी लोकसभा सीट से कद्दावर कांग्रेसी नेता और मौजूदा विधायक प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया है और यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है।

प्रीतम सिंह अपनी इस बात को कि, “मैं चुनाव नहीं लडूंगा” लगातार दोहराते आ रहे हैं। वहीं जब एक बार फिर से प्रीतम सिंह से यह पूछा गया कि, क्या वह चुनाव लड़ेंगे कि नहीं लड़ेंगे, क्योंकि अब लगभग फाइनल काउंटडाउन चल रहा है।

जल्द ही पांचो प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगे, तो प्रीतम सिंह ने एक बार फिर से कहा कि, “मैं चुनाव नहीं लडूंगा” साथ ही उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को  कुछ जवाब देते हुए कहा है कि, प्रदेश अध्यक्ष ने जिनको देखते हुए संगठन का गठन करके व्यू रचना की है, उनमें से किसी को चुनाव लड़ाएं। हम उनके साथ खड़े रहेंगे। लेकिन मैं चुनाव नहीं लडूंगा।