यहां पंचायत मंत्रियों ने कूड़ेदान के लाखों रुपये डकारे। ब्लॉक प्रमुख ने दिए जांच के आदेश*
रिपोर्ट- अनुज नेगी
पौड़ी। ग्राम सभाओं को स्वस्छ बनाने के लिए इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रो में लग रहे कूड़ेदानों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों (पंचायत मंत्रियों) ने जमकर गोलमोल कर लाखों रुपये डकार लिए है,मगर जिम्मेदार विभाग को जरा भी इसकी भनक तक नही लगी।
मामला जनपद पौड़ी के जयहरीखाल ब्लॉक का है,जहा ग्राम सभाओं को स्वस्छ बनाने के लिए पंचायत मंत्रियों ने ग्रामीण क्षेत्रो में लोहे के कूड़ेदान लगाए है, जिसकी औसतन लागत बाजार में सत्रह हज़ार से बाईस हज़ार है।
मगर भृष्ट अधिकारियों ने इसकी लागत पैंतीस हज़ार रुपये दर्शा कर लाखों रुपये का गोलमाल कर दिया है।
जिसका खुलासा रास्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत असवाल ने किया है।उन्होंने इसकी जांच के लिए ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी एक ज्ञापन देकर इसकी जांच की मांग की है।
वहीं ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी ने कहा कि हम इसमे उच्व स्तरीय जांच कराएंगे।