बड़ी खबर: कृषि विभाग के इस आदेश से इन कर्मियों में क्यों मचा हड़कंप। पढ़िए….

कृषि विभाग के इस आदेश से इन कर्मियों में क्यों मचा हड़कंप। पढ़िए….

  • सहायक लेखाकार के रिक्त पदों के सापेक्ष नियमित नियुक्ति के सम्बन्ध में।

देहरादून। उपरोक्त विषयक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पत्रांक-620/06/ई-05/डी०आर० / सहा०लेखा० / 2022-23 दिनाँक 12 दिसम्बर, 2023 द्वारा 68 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु चयन सूची निदेशालय को प्रेषित की है। तद्क्रम में निदेशालय स्तर से सहायक लेखाकारों की नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है।

सन्दर्भित क्रम में आप अपने अधीन आउटसोर्स / संविदा के माध्यम से कार्यरत सहायक लेखाकार को अवगत कराना सुनिश्चित करें कि शा०सं-111(1)/XXX(2)/2018-30(12)2018 दिनाँक 27-04-2018 में प्रदत्त निर्देशानुसार विभाग में नियमित कार्मिकों की नियुक्ति उपरान्त उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं होगी।

निदेशालय में संकलित सूचना के अनुसार निम्नलिखित कार्यालयों में सहायक लेखाकार के स्वीकृत पदों के सापेक्ष आउटसोर्स / संविदा के माध्यम से सहायक लेखाकार कार्यरत हैं :-