उत्तराखंड में यहां महसूस हुए भूकंप के झटके। घरों से बाहर निकले लोग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सोमवार (22 जनवरी) रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे लोग दहशत में हैं। कई लोग रात के वक्त आए भूकंप के बाद सड़कों पर निकल आए।
झटके इतन तेज थे कि लोग इस ठंड में घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके सीमा पार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी झिंजियांग में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप रात 11.39 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर गहराई में था।