भारतीय मानक ब्यूरों ने पतंजलि विश्वविद्यालय किया मानक मंथन कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय मानक ब्यूरों ने पतंजलि विश्वविद्यालय किया मानक मंथन कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है, जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हालमार्किग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।

भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड में मानक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के योगा अध्यापकों व शोध विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ब्यूरों के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में एवं हालमार्क तथा ISI मार्क के बारे में बताया। साथ ही उन्होने भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर तथा सभी से निविदाओं में भारतीय मानकों का उल्लेख करने तथा ISI मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीदारी करने का अनुरोध किया।

Quality Control Orders के बारे में भी चर्चा की। साथ ही BIS के आनलाइन प्लेटफार्म एवं BIS Care App के बारे में बताया। मानक के दौरान भारतीय मानक ब्यूरो आई एस 17913:2022 योग सेन्टर की सर्विस अपेक्षाएं के बारे में चर्चा की गई तथा मानक की अपेक्षा को विस्तार पूर्वक समझा गया। कार्यक्रम में आई एस 17873:2022 योग के लिए सूती चटाई मानक पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मानक ब्यूरों के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई, उप निदेशक श्रीमती नीलम सिंह, सहायक निदेशक उधम सिंह, डा० प्रवीण पूनिया कुलसचिव पतंजलि विश्वविद्यालय, डाo ओमनारायण तिवारी संकायाध्यक्ष योग विज्ञान संकाय पतंजलि विश्वविद्यालय, पंकज अग्रवाल (IAS) वरिष्ट सेवाधारी पतंजलि योगपीठ, सुमन झा ऑपरेशन हेड, डाo सतीश, मानस डी जी एम कॉरपोरेट क्वालिटी, डाo प्रदीप, तुषार रिसर्च इंस्टिट्यूट, नीरज बिष्ट आदि प्रमुख मौजूद रहे।