लंढोरा कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार। फर्जी अस्पतालों का बनता गढ़
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की का लंढोरा कस्बा फर्जी अस्पतालों का गढ़ बनता जा रहा है। कस्बे के हर गली मोहल्ले में फर्जी अस्पताल खुले हुए है, जिनको स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिसका खामियाजा आम इंसान को भुगतना पड़ रहा है।
कुछ अस्पतालों के झोलाछाप डॉक्टर संचालक है तो कुछ अस्पतालों को चलाने वाले अन्य कारोबारों से ताल्लुक रखने वाले है, जिन्हें मेडिकल लाइन की ABCD तक मालुम नहीं है। ऐसे अस्पतालों में ज्यादातर मरीज गलत उपचार मिलने की वजह से अपना दम तोड़ देते है, जिनकी शायद जिला स्वास्थ्य विभाग को कोई परवाह नहीं है।
ऐसे मेें स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठता है कि, आखिर विभाग इन फर्जी अस्पतालों पर कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं करता है। हरिद्वार जिले के रुड़की, भगवानपुर, झबरेड़ा, मांगलौर और लंढोरा कस्बे मे ऐसे फर्जी अस्पताल ज्यादातर देखे जा सकते।
वहीं समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग इक्का-दुक्का कार्यवाही से अपना पल्ला झाड़ लेता है, जिसकी वजह से इन अस्पताल संचालको के हौंसले बुलंद है। रुड़की क्षेत्र मे भी अस्पतालों की भरमार देखी जा सकती है, जो निडर तारीके से मरीजो से इलाज के नाम पर भारी रकम वसूल कर रहे है।
ऐसे मे देखना यह होगा कि आलाधिकारी खबर का संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही अमल मे लाते है।