Job Update: SSC ने खोला नौकरी का पिटारा। 75768 पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSC ने खोला नौकरी का पिटारा। 75768 पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSC GD Constable 2023 Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

असम राइफल्स परीक्षा 2023 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी।

भर्ती अभियान के जरिए कुल 75768 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 दिसंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एसएससी के आधिकारिक नोटिस के मुताबिक आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है। जबकि परीक्षा फरवरी 2024 में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) में आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। सीबीई के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन होगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

भर्ती डिटेल्स

  • BSF – 27875
  • CISF – 8598
  • CRPF – 25427
  • SSB – 5278
  • ITBP – 3006
  • AR-4776
  • SSF – 583
  • NIA – 225

शैक्षिक योग्यता

  • भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। हालांकि, 10वीं की परीक्षा इस बार देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।

आयु सीमा

  • आवेदकों की आयु 1 अगस्त, 2023 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आयु में छूट लागू है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

  • एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। यानि कि इन अभ्यर्थियों से आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा