बिग ब्रेकिंग: इस जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके, 2.8 रही तीव्रता

इस जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके, 2.8 रही तीव्रता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय तथा मनेरी क्षेत्र में शाम 4.55 बजे भूकंप महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 आंकी गई। भूकंप से किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल प्राप्त हो रही सूचना के अनुसार किसी भी प्रकार की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के अलावा मनेरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बताते चलें कि उत्तरकाशी जनपद भूकंप के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है। यहां पूर्व में भी कई बार बड़े भूकंप आ चुके हैं।

यही कारण है कि भूकंप के हल्के झटकों को महसूस कर भी क्षेत्रवासी सहम जाते हैं और तत्काल घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों में निकल जाते हैं। हालांकि आज भूकंप से कहीं से भी किसी नुकसान की सूचना नहीं है।