बिग ब्रेकिंग: राहुल गांधी की संसद सदस्यता 138 दिन बाद बहाल

राहुल गांधी की संसद सदस्यता 138 दिन बाद बहाल

दिल्ली। मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के तीन दिन बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है। अब कांग्रेस नेता संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद लोकसभा सचिवालय ने इस बारे में फैसला लिया है। राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही थी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि अगर सोमवार (7 अगस्त) शाम तक राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल नहीं की जाती है, तो मंगलवार को कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है।

हालांकि, उसके पहले ही राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गई है। अब वे फिर से सांसद बन गए हैं।