दुःखद: दून अस्पताल में पति-पत्नी के झगड़े में डेढ़ साल के मासूम की मौत। जांच में जुटी पुलिस

दून अस्पताल में पति-पत्नी के झगड़े में डेढ़ साल के मासूम की मौत। जांच में जुटी पुलिस

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दून अस्पताल के पीकू वार्ड में पति पत्नी के बीच हुई लड़ाई के चक्कर में एक डेढ़ साल के मासूम की जान चली गई।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची देर रात तक पुलिस डॉक्टरों, स्टाफ व परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल के बच्चे को पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत गंभीर होने पर वह वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस दौरान पति पत्नी की किसी बात पर झगड़े शुरू हो गए।

इसी झगड़े के बीच ट्यूब निकल गई, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक डॉक्टरों और स्टाफ ने बच्चे को इनक्यूबेट कर करीब 1 घंटे तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

जिसके बाद बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।