इन दो जिलों के स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश जारी। प्रशासन में मचा हड़कंप
उत्तराखंड के 2 जिलों पिथौरागढ़ और देहरादून के स्कूलों में छुट्टी के फर्जी आदेश वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया । वही अब जिला प्रशासन फर्जी आदेश वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की तैयारी कर रहा है।
असमाजिक और शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की ओर से आज 12 जुलाई 2023 का स्कूलों में छुट्टी का आदेश प्रसारित किया जा रहा है जोकि फर्जी है, सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र आज खुले हैं जिला प्रशासन की ओर से 12 जुलाई 2023 के कोई छुट्टी का आदेश नहीं दिया गया है।
जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने कहा कि फर्जी आदेश प्रसारित करने वाले ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधर पिथौरागढ़ जिले में भी पुलिस ने 12 जुलाई को छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल करने की जानकारी दी है, साथ ही फर्जी पत्र बनाने वालों की तलाश की जा रही है।