नेता प्रतिपक्ष बोले, बेलगाम हैं अधिकारी। धामी सरकार के कैबिनेट विस्तार से कोई फायदा नहीं
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से कोई फायदा नहीं होगा। विभाग अपना सप्लीमेंट्री बजट ही खर्च नहीं कर पा रहे हैं। सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण सड़कें भी बन्द हैं।
नैनीताल के डी.एस.बी.कैंपस में छात्रसंघ के तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पहुंचे थे।
स्टेज पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं ने क्रांतिकारी परिवर्तन करते हुए समाज और देश को बदला है। उन्होंने कहा कि युवा को सफलता जरूर मिलेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कैबिनेट विस्तार सरकार का निजी मामला है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा। ये भी कहा कि जो प्रदेश का वार्षिक सप्लीमेंट्री बजट है उसे विभागों के अधिकारी 40 प्रतिशत भी खर्च ही नहीं कर पाए। सरकार बेलगाम अधिकारियों पर अंकुश या लगाम नहीं लगा पा रही है।
उन्होंने कहा कि हम कैसे मानें की ऐसे में राज्य में विकास हो रहा है। सरकार ने आपदा के लिए अधिकारियों को अलर्ट नहीं किया जिसके कारण सड़कें बन्द हैं और प्रदेश त्रस्त है।
बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट विस्तार को लेकर देहरादून राजभवन में राज्यपाल ले.जरनल(से.नि.)गुरमीत सिंह से मिले हैं।
हालांकि, रूटीन में लगभग हर हफ्ते सीएम धामी, राज्यपाल से मुलाकात करने जाते हैं, लेकिन प्रदेश में चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम धामी के राज्यपाल से मुलाकात कैबिनेट विस्तार की ओर इशारा कर रहा है।
बता दें कि, हाल ही में सीएम धामी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे. जिस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की थी।