मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान जारी, देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश की संभावना। ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दोपहर बाद राज्य के देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, पौड़ी समेत पहाड़ और मैदान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी और गढ़वाल में ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के देहरादून, गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में बिजली चमकने, तेज बौछार तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के सभी जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले घंटे में विकासनगर में 28mm , आशारोड़ी में 29mm , जॉलीग्रांट में 13 , लैंसडौन में एक की सतपुली में 17 , पौड़ी में 5 एमएम और देहरादून में 1.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई।