UPES ने राष्ट्र की भावना को सेलिब्रेट करने के लिए किया भावपूर्ण संगीत वीडियो लॉन्च

UPES ने राष्ट्र की भावना को सेलिब्रेट करने के लिए किया भावपूर्ण संगीत वीडियो लॉन्च

देहरादून। भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है और दुनिया के लिए एक आशा की किरण के रूप में उभर रहा है। UPES देहरादून ने राष्ट्र की भावना को सेलिब्रेट करने के लिए भावपूर्ण संगीत वीडियो लॉन्च किया है।

देश को समर्पित ये म्यूजिकल वीडियो उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की उपस्थिति में ‘इंडिया लीड्स द वर्ल्ड‘ के नाम से इसे लांच किया गया।

ये म्यूजिकल वीडियो ‘इंडिया लीड्स द वर्ल्ड‘ की एक आर्टिस्टिक और म्यूजिकल एक्सप्रेशन है। दूसरे अन्य विशिष्ट अतिथि में सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून ने भी इस प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई।

वीडियो को पूरी तरह से UPES के छात्रों और फैकल्टी द्वारा बनाया गया है इसके साथ ही इस वीडियो में चेयरमैन, वाईस चांसलर और डीन जैसे सीनियर लीडर्स को भी शामिल होते देखा जा सकता है।

उनके साथ सुरक्षा गार्ड, माली, ऑफिस बॉय, हाउसकीपिंग लेडीज़ और अन्य स्टाफ के सदस्य भी इस वीडियो में शामिल है। इस वीडियो में सभी लोगो का साथ में शामिल होना शिक्षा का नया रूप और UPES की कोर वैल्यूज जैसे सम्मान और जुनून को दर्शाता है।

ये म्यूजिकल वीडियो उस उभरते हुए भारत देश को समर्पित है जो उस बदलाव का नेतृत्व कर रहा है जिसे दुनिया टकटकी लगाए देख रही है। यह वीडियो भारत को न केवल दुनिया का सबसे युवा देश, सबसे बड़ा लोकतंत्र, अगली आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक महाशक्ति के रूप में दिखता और मनाता है।

बल्कि सबसे बड़ा मानव-केंद्रित राष्ट्र के रूप में भी मनाता है जो दुनिया के लिए प्रेरणा बन गया है। सिल्वरकॉर्ड फिल्म्स के सहयोग से बनाया गया, म्यूजिकल वीडियो उस महान भारतीय संगीत उस्तादों के काम को संजोता हैं, जिनके मूल गायन ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ ने हर भारतीय के दिल को छू लिया।

हाइड्रोकार्बन एजुकेशन रिसर्च सोसाइटी (HERS) के चेयरमैन शरद मेहरा के प्रभावशाली संबोधन के साथ शुरुआत करते हुए ये म्यूजिकल वीडियो भरतनाट्यम की सुंदर कला, आधुनिक नृत्य प्रदर्शन से लेकर हर तरह के कला रूपों पर प्रकाश डालता है, जो शानदार और प्रभावशाली गीतों को पूरी तरह से एक साथ जोड़ते हैं।

Quote from Hon’ble Governor of Uttarakhand:-

Complimenting this collective effort, the Governor of Uttarakhand, H.E. Lieutenant General Gurmit Singh, said, “This soul-stirring musical composition has deeply moved our hearts and instilled a sense of national pride in all of us. This tribute stands as a powerful reminder that this is India’s era, and nothing can stop us from becoming a global superpower. Let us, therefore, take this opportunity to pledge our commitment to preserving our values and continue to actively contribute towards building an Atmanirbhar Bharat.”

भारत के लिए यह म्यूजिकल वीडियो इस भावना को दर्शाता है कि इस देश में जो परिवर्तन और प्रगति आ रही है, उसे कोई नहीं रोक सकता है। चाहे महामारी के दौरान दुनिया को वैक्सीन पहुंचाने का समर्थन हो, वैश्विक संघर्षों के दौरान शांति का वाहक बनना हो, भारत सबसे आगे है और यह एक शानदार और उज्जवल भविष्य की शुरुआत है।

UPES के वाईस चांसलर डॉ राम के शर्मा ने कहा “आज, भारत एक अद्भुत ताकत है। आज हमें टेक्नोलॉजी के लिए भी उतना ही जाना जाता है जितना कि प्राचीन दर्शन और जीवन बदलने वाली शिक्षा के लिए जाना जाता था, जो कि मानवता और ज्ञान को समान महत्व देती है।

नए और उभरते हुए भारत का गर्व और देशभक्ति के उत्साह के साथ, हमारे छात्र और कर्मचारी इस भावपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से सलाम करने के लिए एक साथ आए हैं। हम सभी भारतीयों के साथ राष्ट्रीय गौरव के इस उत्सव को साझा करने के लिए रोमांचित हैं”।

म्यूजिक महाराष्ट्र के प्रतिभाशाली संगीतकार निशांत रामटेके द्वारा बनाया गया है। सिल्वरकॉर्ड फिल्म्स में फिल्म निर्देशक और लेखक यशस्वी जुयाल ने कहा “जब UPES ने इस दिलचस्प सहयोग के लिए मुझसे संपर्क किया, तो देश के लिए समर्पित इस तरह के म्यूजिक वीडियो को बनाने और शानदार कला को प्रस्तुत करने के इस प्रयास ने मुझे काफी प्रेरित किया।

पुरानी और नई धाराओं के एक शानदार मिक्सचर के साथ, हम सीमाओं को पार करके कुछ ऐसा बनाने में सक्षम हुए जो अपने आप में अनोखा और नया है ”

कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि

  • डॉ. एस. फारूक – अध्यक्ष हिमालया ड्रग कंपनी।
  • डॉ. दुर्गेश पंत – महानिदेशकUCOST
  • सुश्री हिमानी शिवपुरी – अभिनेत्री।
  • श्री ललित पंडित – संगीत निर्देशक, बॉलीवुड।
  • श्री विवेक वासवानी – अभिनेता।
  • पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी – HESCO के संस्थापक।
  • श्री सुनील उनियाल गामा, मेयर देहरादून।

About UPES:

Established through the UPES Act, 2003 of the State Legislature of Uttarakhand, UPES is one of the top- ranked, UGC-recognized, private universities. As per the National Institutional Ranking Framework (NIRF) 2023, the Ministry of Education, India, UPES has been ranked 52, with a rank of 54 in engineering and a rank of 39 in management.

In addition to this, the university was recently ranked 243 in Asia and the 3rd best private university in India by the QS World Rankings 2023.

UPES has also been accredited by NAAC with an accreditation grade ‘A’ and has received 5-Stars on Employability (placements), by globally acclaimed QS Rating, with 90% + placements over the last few years.

UPES offers graduate and postgraduate programs through its eight schools: School of Advanced Engineering, School of Computer Science, School of Design, School of Law School of Business, School of Health Sciences & Technology, School of Modern Media and School of Liberal Studies with about 13,000 students and 1500+ faculty and staff members.c