बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए दिया बड़ा अपडेट। पढ़ें….

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए दिया बड़ा अपडेट। पढ़ें….

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड से बड़ी खबर है। हाईस्कूल और इंटर के उन बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ा अपडेट है जो अंक सुधार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं।

बोर्ड के द्वारा अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क को लेकर फीस भी तय की गई है, तो वही क्या कुछ प्रक्रिया अंक सुधार परीक्षा को लेकर अपनाई जाएगी इसको भी घोषित किया है।

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सूचना

उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या 311/XXIV-4-2023-01(01) 2016 TC दिनांक 26 मई 2023 के द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद परिष्कार विनियम 2023 के वर्णित प्राविधानों के क्रम में इस परिषद द्वारा हाईस्कूल (कक्षा 10 ) एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 12) परिषदीय परीक्षा 2023 मे परीक्षाफल सुधार परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है।

1. अहंता क. उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल (कक्षा 10 ) अथण इण्टरमीडिएट (कक्षा 12 की परिषदीय परीक्षा 2023 में सम्मिलित ऐसा परीक्षार्थी परीक्षाफल सुधार परीक्षा में आवेदन करने हेतु अर्थ होगा-

1. जो परीक्षार्थी संबंधित वर्ष की मुख्य परीक्षा में समस्त विषयों में सम्मिलित हुआ हो तथा अनुत्तीर्ण हुआ

अथवा

हो। जो परीक्षार्थी किसी विषय को मुख्य परीक्षा के प्रयोगात्मक / आंतरिक मूल्यांकन/ प्रोजेक्ट भाग में सम्मिलित हुआ हो किन्तु सैद्धान्तिक भाग में चिकित्सकीय अथवा अन्य किसी आकस्मिकता के कारण सम्मिलित न हो पाने के कारण वह परीक्षा में अनुतीर्ण हुआ हो।

परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो किन्तु किसी विश्व विशेष में उसका प्रदर्शन अपेक्षित न रहा ही और परीक्षाफल सुधार परीक्षा से अपने उस पिय विषयों के प्राप्ताको में सुधार करना चाहता हो।

परीक्षाफल सुधार परीक्षा में परीक्षार्थी अपने द्वारा मुख्य परीक्षा में लिये गये विषयों में से हाईस्कूल (कक्षा 10) स्तर अधिकतम दो विषयों एवं इण्टर (कक्षा 12) स्तर पर केवल एक विषय, जिनमें वह अनुत्तीर्ण हुआ अथवा अपेक्षित अंक प्राप्त कर ही का चयन कर सकेगा।