इस माह बारिश ने तोड़ा पिछले सात वर्षों का रिकॉर्ड। पढ़ें विस्तार से….
अल्मोड़ा। ग्लोबल वार्मिंग और मौसम परिवर्तन का असर अब सामने आने लगा है। जानकारी के अनुसार मई 2023 माह में बारिश ने बीते 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार अप्रैल माह से मई में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, नैनीताल जिले में मई माह में सामान्य तौर पर 45 मिमी बारिश होती है। इस बार अब तक 114 एमएम बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2016 में 145 एमएम बारिश रिकॉर्ड की थी।
वहीं 2017 में 13 एमएम, 2018 में 20, 2019 में 14.4, 2020 में 30.6 एमएम, 2021 में 18 एमएम 2022 में 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सोमवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.3 डिग्री दर्ज किया गया।