आज मौसम विभाग ने चेतावनी और येलो अलर्ट किया जारी
देहरादून। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। संभवता यहां बारिश का दौर जारी है। जिस वजह से प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 26 मई को उत्तराखंड में तेज आंधी और ओलावृष्टि की आशंका है। जिसके चलते विभाग ने चेतावनी जारी की है।
बता दे कि, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 26 मई तक बारिश हो सकती है। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है।
इसके अलावा 26 मई को 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस दिन ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है।