सड़क हादसे में ग्राफिक एरा की शिक्षिका की मौत
देहरादून में आज सुबह 8 बजे करीब एक युवती प्रीति जगूड़ी पुत्री जयप्रकाश निवासी अजबपुर थाना नेहरू कॉलोनी की स्कूटी नंबर UK07DA6514 को एक रोडवेज बस no UK07PA4421 के चालक द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था।
युवती ग्राफिक एरा में शिक्षक थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई है।
शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बस चालक मौके से फरार हो था। उक्त बस को कब्जे पुलिस लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 1,431