Jobs Update: UPSC ने खोला नौकरी का पिटारा। ऐसे करें आवेदन

UPSC ने खोला नौकरी का पिटारा। ऐसे करें आवेदन

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक UPSC सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी सहित कई पद पर भर्ती करेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।

उम्मीदवार इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मई 2023 तय की गई है।

सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी के 2 पद, अतिरिक्त सहायक निदेशक के 3 पद, वैज्ञानिक ‘बी’ का 1 पद और समावेशी शिक्षा जिला पर्यवेक्षक के 3 पद पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • उम्मीदवार एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं।
  • जबकि आवेदन करने वाली अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

पात्रता मापदंड

  • अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसमें अभ्यर्थी को 100 अंकों में से UR/EWS-50 अंक, OBC-45 अंक, SC/ST/PwBD-40 अंक प्राप्त करने होंगे।
  • इन पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं ।

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
  • अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।