गजब: निजी स्वार्थ व नेताओं के दबाव में ठेके आवंटित करता सिंचाई विभाग का सहायक अभियंता

निजी स्वार्थ व नेताओं के दबाव में ठेके आवंटित करता सिंचाई विभाग का सहायक अभियंता

रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल। आपको विदित होगा कि, पहाड़ो में अधिकतर कार्य नेताओं व अधिकारियों के प्रभाव से हो रहे हैं। इसका कारण है मोटा कमीशन। आज जो बात हम आपको बता रहे हैं, वो सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संदीप मौर्य की है, जो इस समय सतपुली में तैनात है।

स्थानीय समाजसेवी हरि स्वामी का कहना है कि, संदीप मौर्य अपने निजी स्वार्थ व नेताओं के दबाव में ठेके आवंटित करता है और कई ठेकेदारों का कहना है कि, संदीप मौर्य निजी स्वार्थों को ध्यान में रखकर टेंडर आवंटित करता है।

जब हमारे द्वारा सिंचाई विभाग सतपुली के ऑफिस में जाकर संदीप मौर्य से बात करनी चाही तो उक्त ऑफिसर तत्काल ऑफिस से कहीं चले गए।