छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सड़कों पर कांग्रेस। दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
देहरादून। गत दिवस छात्रों के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
धर्म नगरी हरिद्वार में कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की और चेतावनी दी कि, कांग्रेस छात्रों के लिए सदन और सड़कों पर आंदोलन करेगी।
हरिद्वार कांग्रेस के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि, कल देहरादून में छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस और युवा कांग्रेस द्वारा पूरे उत्तराखंड में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ जो तांडव किया है, उसकी में निंदा करता हूं।
युवा कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद अमन गर्ग का कहना है कि, राज्य में बीजेपी सरकार ने युवा मुख्यमंत्री के हाथ में कमान दी है। उनके राज में युवाओं पर लाठीचार्ज बहुत ही निंदनीय है। युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है और आगे इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।