यहाँ अधिवक्ताओं ने किया राजस्व न्यायालयों का कार्य बहिष्कार। जाने क्यों?….
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल। सतपुली तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व न्यायालयों में पक्षपात एवं द्वेष पूर्ण तरीकों से वादों का निस्तारण किए जानें को लेकर गत दिवस तहसील न्यायालयों में कार्य बहिष्कार कर जिलाधिकारी पौड़ी को न्यायिक अधिकारियों और पदाधिकारियों को स्थानातरण की मांग की तथा निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
अधिवक्ता संगीता ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि, वास्तविक पक्षकारो को न्याय से वंचित करके भूमाफियाओं को ग्रामीणों की भूमि हस्तांतरण करके नफा नाजायज लाभ राजस्व न्यायालय द्वारा तहसील सपली में न्याय के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
अधिवक्ता सुमित रावत ने कहा कि, वादकारीगण बड़े दूरस्थ क्षेत्रों से आते हैं, वह राजस्व न्यायालय से न्याय की अपेक्षा करते हैं परंतु खेद का विषय है कि, न्यायालय में पक्षपात कार्य किया जा रहा है तथा न्याय से लोगों को वंचित रखा जा रहा है, जिसकी हमने जिलाधिकारी पौड़ी को उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता सुमित रावत, संगीता, सहित वन पंचायत सरपंच मलिक, राज डोबरियाल, हरि प्रधान मौजूद रहे।