JOB UPDATE: देहरादून में इस दिन लगेगा रोजगार मेला। 1164 पदों पर भर्तियां, मिलेगा इतना वेतन

देहरादून में इस दिन लगेगा रोजगार मेला। 1164 पदों पर भर्तियां, मिलेगा इतना वेतन

देहरादून। रोजगार कार्यालय बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए 24 जनवरी 2023 को रोजगार मेले (रोजगार मेला) का आयोजन करने जा रहा है। इस देहरादून रोजगार मेले में 40 कंपनियां भाग लेंगी और 1164 रिक्तियों पर 8000 से 75000 के बीच वेतन पर नौकरी की पेशकश करेंगी।

8वीं से लेकर पीजी तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। रोजगार मेला परेड ग्राउंड के समीप स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून में आयोजित होगा।

इस आगामी जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 24 जनवरी 2023 को या उससे पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण / पंजीकरण फॉर्म जमा करना आवश्यक है।

जनवरी 2023 में जॉब फेयर का शेड्यूल देहरादून

SectorNo. of PostsEligibilitySalary
Pharma2810th, 12th, ITI, B PharmINR 10,000 to 75,000
Hospitality21210th, 12th & HMINR 10,000 to 15,000
Sales32412th – PG, MBAINR 12,000 to 22,000
BPO5012th – GraduateINR 9,000 to 18,000
Service1238th – PGINR 10,000 to 30,000
IT8B TechINR 15,000 to 25,000
Security2008th – 12thINR 8,000 to 13,000
Marketing43812th – PGINR 15,000 to 35,000

देहरादून जॉब फेयर 24 जनवरी 2023 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

देहरादून में जॉब फेयर में शामिल कंपनियां

24 जनवरी 2023 को देहरादून में आयोजित होने वाले जॉब फेयर में कुल 40 कंपनियां भाग ले रही हैं।

अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से कुछ कंपनियां आईटी, मार्केटिंग, सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी और फार्मा सेक्टर की हैं। जबकि कुछ कंपनियां कस्टमर केयर सर्विसेज में शामिल हैं।

देहरादून जॉब फेयर 2023 में रिक्तियों की संख्या

कुल 1164 अलग-अलग पदों के लिए कंपनियां युवाओं का इंटरव्यू लेंगी। इन पदों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, फिटर, एचआर- फाइनेंस, ट्रेनी, ऑफिस असिस्टेंट/कंप्यूटर इंजीनियर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रीशियन, एलआईसी एडवाइजर, कस्टमर केयर, ट्रेनी टीचर और आईटीआई ट्रेनी के पद शामिल हैं।

देहरादून में जॉब फेयर के लिए पंजीकरण

देहरादून में जॉब फेयर में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज, फोटोस्टेट, रोजगार कार्यालय देहरादून के रोजगार पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी कार्ड के साथ रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण कराना आवश्यक है। उम्मीदवारों को 24 जनवरी 2023 तक पंजीकृत किया जा सकता है।

नोट: अधिक जानकारी के लिए कृपया रोजगार कार्यालय देहरादून देखें। या 0135-2653665 पर कॉल करें (कृपया केवल कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे के बीच कॉल करें)

जॉब फेयर के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • रोजगार कार्यालय देहरादून का रोजगार पंजीयन कार्ड।
  • फोटोकॉपी के साथ सभी मूल शिक्षा प्रमाण पत्र।
  • वोटर आईडी या आधार कार्ड या पैन कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

रोजगार मेले का स्थान

  • क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून

महत्वपूर्ण तिथि

  • पंजीकरण की अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2023

देहरादून जॉब फेयर की तारीख: 24 जनवरी 2023 सुबह 10:00 बजे से