अपडेट: प्रदेश के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना। बढ़ेगी ठंड, सतर्क रहने की सलाह

प्रदेश के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना। बढ़ेगी ठंड, सतर्क रहने की सलाह

देहरादून। उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में पाले और कोहरे की वजह से शीतलहर चल रही है। ठंड की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार रुक गई है।

पहाड़ों में भी लगातार तापमान कम हो रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 29 और 30 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

उत्तराखंड के 3 जिले जिनमें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है।

मैदानी इलाकों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 2 दिन रुड़की हरिद्वार धर्म सिंह नगर नैनीताल के मैदानी इलाकों में 4 से 5 डिग्री से नीचे तापमान होगा और कोहरे और पाले की वजह से शीतलहर चलेगी।

लिहाजा ठंड से होने वाली बीमारियों व बुजुर्गों वह बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।