गुड़ न्यूज़: सभी विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों में शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों में शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

देहरादून। उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य के अंतर्गत सभी विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों में शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश एक ही तिथि से घोषित किए जाने के संबंध में सभी प्राचार्य और कुलसचिव को निर्देशित किया है कि, वर्ष 2022 23 में समस्त राजकीय महाविद्यालय में शीतकालीन अवकाश दिनांक 9 जनवरी से घोषित किए जाएंगे।

इसके अलावा राज्य के समस्त शासकीय महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नियमित किए जाने एवं नियमानुसार 180 दिवसों तक शिक्षण कार्य सुनिश्चित किए जाने हेतु शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन यथासंभव एक ही तिथि से घोषित किए जाएंगे।