Weather Update: मैदानी इलाकों में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें। मंडराया संकट

मैदानी इलाकों में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें। मंडराया संकट

देहरादून। उत्तराखंड में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरा और पाला लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 दिसंबर को राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और 20 से 22 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा इसके अगले 2 दिन भी मौसम में खास परिवर्तन नहीं है।

26 दिसंबर के बाद राज्य में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। जिसके मद्देनजर पैंतीस सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी।

रविवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 7.2डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद बारिश और बर्फबारी होगी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 दिसंबर के बाद ऐसे हालात राज्य में बन सकते हैं।