हरिद्वार को जाम के झाम से मुक्त करने के लिए रूट निर्धारित। ई रिक्शा चालकों में आक्रोश
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
धर्मनगरी हरिद्वार में तमाम ई रिक्शा यूनियन पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक प्लान के विरोध में उतर आए है। करीब दो हजार ई रिक्शा चालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नए ट्रैफिक प्लान को वापस लेने की मांग की।
मांग पूरी न होने पर ई रिक्शा चालकों ने भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है। हरिद्वार में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हर की पौड़ी क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है।
नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक अब ई रिक्शा चालको के लिए 16 रूट बनाए हैं और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रिक्शों की संख्या भी सीमित कर दी है। ई रिक्शा चालकों का कहना है कि, हम इस ट्रैफिक प्लान का विरोध कर रहे हैं।
क्योंकि हमें हरिद्वार स्टेशन बस अड्डे जाने से रोका जा रहा है। अगर हम वही नहीं जाएगी तो हमारा काम कैसे चलेगा अगर सरकार को ऐसा लग रहा है। ई-रिक्शा ज्यादा हो रही है, तो पहले ही रोक लगानी चाहिए थी कई लोगों ने कर्ज लेकर ई रिक्शा खरीदी है अब वह क्या करेंगे।
ट्रैफिक सक्टर विकास पुंडीर का कहना है कि यूनियन के 2260 ई-रिक्शा चालक हमारे पास आए हैं। उनका हमारे द्वारा रूट निर्धारित किया गया है। हरिद्वार क्षेत्र में 16 रूट बनाए गए हैं, जो यूनियन में ई-रिक्शा चालक नहीं है, उनको भी हमारे द्वारा रूट बताए जा रहे हैं।
बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक ज्यादा होता है, इसलिए बहुत कम ई रिक्शा को वहां का रूट दिया गया है। मगर सभी ई रिक्शा चालक चाहते हैं कि, उनको बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का रूट दिया जाए। इसको लेकर हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।